Friday, May 29, 2020

कबीर परमात्मा प्रकट दिवस

क्या आप जानते हैं की कबीर साहिब जी का प्रकट दिवस ही क्यों मनाते हैं जयंती क्यों नहीं 


इसका एक कारण है क्योंकि कबीर जी का जन्म नहीं हुआ वह से शरीर प्रकट हुए थे इस कारण उनका प्रकट दिवस मनाया जाता है अपने शास्त्रों में प्रमाण है कि पूर्ण परमात्मा जब लीला करता हुआ बालक रूप धारण करके स्वयं प्रकट होता है तथा उस समय उनकी परवरिश कुंवारी गाय के दूध से होती है जिस कारण उनकी जयंती  न मना कर प्रकट दिवस मनाया जाता है 

ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 1 मंत्र 9
अभी इमं अध्न्या उत श्रीणन्ति धेनवः शिशुम्। सोममिन्द्राय पातवे।।9।।
पूर्ण परमात्मा अमर पुरुष जब लीला करता हुआ बालक रूप धारण करके स्वयं प्रकट होता है उस समय कंवारी गाय अपने आप दूध देती है जिससे उस पूर्ण प्रभु की परवरिश होती है।

No comments:

Post a Comment