पवित्र क़ुरान शरीफ सुरत फुरकान स. 25 आयत 52, 58, 59 में जिस कबीर अल्लाह का विवरण है वह कादर खुदा है।
जिसे अल्लाहु अकबर (अकबीरू) भी कहते हैं।
वह कबीर नामक अल्लाह ही है जिसने ज़मीन तथा आसमान के मध्य जो कुछ भी है सर्व की रचना छः दिन में की है तथा सातवें दिन आसमान में तख़्त पर जा विराजा।
पवित्र कुरान शरीफ में अल्लाह की पूरी जानकारी के लिए किसी बाखबर को खोजने को हैं। वह ही अल्लाह की सही जानकारी बता सकता है।
प्रमाण के लिए पढ़ें पवित्र कुरान शरीफ, सूरत - फुरकानि 25 आयत 59
कुरआन की सूरत फुरकानि 18 आयत 60-82 में कुरआन ज्ञान दाता ने मुहम्मद जी को बताया कि हज़रत मूसा को ज्ञान प्राप्ति के लिए मैंने अल-खिद्र के पास भेजा।
साथ ही सूरत फुरकानि 25 आयत 52-59 में कुरआन ज्ञान देने वाला खुदा कहता कि जिस खुदा ने सम्पूर्ण सृष्टि की रचना की उसका नाम कबीर है, उसकी खबर किसी बाख़बर संत से पूछो।
इससे स्पष्ट है कि यदि आसमानी किताब तौरेत, जबूर, इंजिल, क़ुरान में अल-खिद्र वाला सम्पूर्ण ज्ञान होता, तो कुरआन ज्ञानदाता हज़रत मुहम्मद को बाख़बर के लिए संकेत नहीं करता।
No comments:
Post a Comment