जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है किस लिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन भगवान कृष्ण जी का जन्म हुआ था उन्होंने इस धरती पर अवतार लिया था तथा इस धरती को राक्षसों से बताने के लिए वह यहां पर अवतरित हुए थे कारण जन्माष्टमी मनाई जाती है
जन्माष्टमी पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। पौराणिक धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु ने पृथ्वी को पापियों से मुक्त करने हेतु कृष्ण रूप में अवतार लिया, भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में देवकी और वासुदेव के पुत्ररूप में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।
|
Krishna janmashtami |
श्री कृष्ण जी ने अनेक लीलाएं की श्री कृष्ण जी ने इस धरती से पापियों से बचाया तथा सभी को सुख प्रदान किया लेकिन श्री कृष्ण जी पूर्ण परमात्मा नहीं है क्योंकि उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता जी में स्वयं ने कहा है श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय नंबर 18 श्लोक नंबर 62 में अर्जुन को बताया कि मेरे से सर्वश्रेष्ठ शक्तिशाली भगवान कोई और है इसलिए आप उनकी शरण में जाओ इससे सिद्ध होता है कि श्री कृष्ण जी पूर्ण परमात्मा नहीं है वह केवल तीन लोक के पूर्ण परमात्मा है
|
Lord Krishna |
No comments:
Post a Comment