Holy Scriptures

Wednesday, June 3, 2020

कबीर परमेश्वर का ज्ञान

                कबीर परमेश्वर का ज्ञान
कबीर साहिब जी का ज्ञान सभी ज्ञानो से महान है क्योंकि कबीर साहिब जी का ज्ञान सभी धर्मों के सभी पवित्र शास्त्रों के अनुसार है जो हमें पूर्ण परमात्मा की भक्ति करने की प्रेरणा देता है क्योंकि हिंदू धर्म में पवित्र वेद में कहा है की वह कबीर परमेश्वर है जो अपने ज्ञान का अपने अनुयायियों को कबीर वाणी के द्वारा संत तथा कवि जैसे कविताओं और लोकोक्तियों के द्वारा उच्चारण करके वर्णन करता है वह कबीर देव है जो इस सृष्टि का रचनाकार है ऋग्वेद मंडल नंबर 9 सूक्त 96 मंत्र 17 में प्रमाण है  

No comments:

Post a Comment